Designer Blouse Kaise Banaen | Model Designer Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare?
Model Designer Blouse Kaise Banaen & Cutting and Stitching Kaise Kare - सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज की नाप ले लेनी है और उसी के हिसाब से cutting कर सिल लेना.
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में designer blouse kaise banaen इसके बारे में जानगे, हमारे देश में दिन प्रतिदिन फैशन के नाम पर नई नई डिजाईन आते जा रहे है जिसके चलते लड़के और लड़कियां faishon करने से भी नही पीछे हटते है, लेकिन faishon के मामले में लड़कियों की बात ही कुछ और है, इनके लिए मार्किट में दिन प्रतिदिन नए नए कपड़ों के डिजाईन आते जा रहे है. उन्ही में से एक ब्लाउज है जोकि हर भारतीय महिला की पहचान है. जिसके चलते भारत की हर महिला साड़ी और ब्लाउज को काफी पसंद करती है.
ऐसे में महिलाये अपने लिए तरह तरह के डिज़ाइनर ब्लाउज बनवा कर या खुद से बना कर पहनती है, जिससे की वो पहले से भी काफी सुन्दर लग सके. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए डिज़ाइनर ब्लाउज बनाना चाहती हो या फिर आप किसी और के लिए ब्लाउज बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की new model designer blouse kaise banate hai. जिसके चलते आप model designer blouse cutting and stitching के बारे में लोगो से पूछते रहते हो या फिर आप google पर सर्च करते रहते हो तो ये post खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको model designer blouse cutting and stitching in hindi आसान भाषा में समझायेगे.
Designer Blouse Kaise Banaen ?
यदि आप भी एक डिज़ाइनर मॉडल ब्लाउज बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की designer blouse kaise banaye jate hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में model design blouse cutting and silai का तरीका समझाया है.
- सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज के अस्तर को ले लेना है और उसके बाद आपको उस अस्तर को डबल करके बिछा लेना है लेकिन याद रहे इस बिच में उस अस्तर का बंद हिस्सा आपके उलटे side होना चाहिये.
- इसके बाद आपको उस अस्तर के निचे side एक सीधी लाइन लगा लेना है जिससे की आपको नाप लेने में कोई भी दिक्कत न हो.
- अब आपको सबसे पहले अपने sholder की नाप लेकर निशान लगा लेना है जैसे की हमारे sholder की नाप 13 इंच है तो ऐसे में उसके आधे पर यानि की 6.5 पर निशान लगा लेना है.
- इसके बाद आपको नेक के लिए उपर की तरफ से निचे की और 4 इंच का निशान लगा लेना है और इसके साथ ही साथ आपको sholder में लगे हुए निशान के 1 इंच अंदर की तरफ करके निशान लगा देंगे और उसके बाद आपको neck और sholder के निशान को आपस में मिला देना है.
डिजाइनर ब्लाउज कैसे बनाये
- अब इसके बाद आपको अपनी फुल ब्रेस्ट की नाप के छठे हिस्से को भाग कर उसको उसी छठे इंच की नाप को अपने sholder के main point से लेकर अंदर की तरफ निशान लगा लेना है. और उसके बाद अब आपको sholder और अर्मोल को निशान लगा कर आपस में मिला देना है. इसके साथ ही साथ आपको उस sholder की तरफ से आई हुई लकीर को निचे की तरफ घुमा कर थोड़ी दूर तक लगा देना है.
- इसके बाद आपको आर्मोल के कार्नर से अंदर की तरफ एक center में निशान लगा देना है और उसके साथ ही साथ आपको sholder की तरफ से अर्मोल की और एक और तिरछी line लगा देनी है.
- इसके बाद आपको upper chest का कुल नाप 35 इंच आता है तो ऐसे में हम 35 का छोटा हिस्सा भाग कर निकाल लेंगे और उसके बाद आपके पास जोभी number आता है उतने ही इंच के हिसाब से आपको उपर की तरफ से bottom की तरफ निशान लगा देना है लेकिन याद रहे है आपके अर्मोल की नाप के साथ जुड़ते हुए जाना चाहिये इसलिए आपको ये उसी सीध में निशान लगाना है. इसके बाद आपको अर्मोल को गोलाई कर एक गोल आकर दे देना है
- इसके बाद आपको 10 इंच पर बस्ट का निशान लगा लेना है ऐसे में आप जो बस्ट का निशान लगाओगे वहां पर आपको याद रखना है की आपको आपके कपडे के किनारे से भी 4 इंच का गैप रखना है. इसके साथ ही साथ आपको उसी बस्ट निशान से निचे की तरफ ब्लाउज की बेल्ट के लिए 13 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है.
- इसके बाद आपको उसी बेल्ट के लगे हुए निशान के अनुसार अपने ब्लाउज के कपडे को सीधा कर लेना है. और उसके साथ ही साथ आपको उसके उपर वाले निशान को भी सीधा कर देना है.
- अब इसके बाद आपको ब्लाउज की बेल्ट के निचे की तरफ 3 इंच एक्स्ट्रा पर निशान लगायेगें और उसको भी सीधा कर निशान लगा देना है.
- इसके बाद आपको ब्लाउज की कमर को एक चोथाई से भाग कर उसके बाद आपके सामने जो भी अंक आता है उसी अंक के हिसाब से आपको अपनी कमर का निशान लगा लेना है.
- इसके बाद आपको ब्लाउज की कमर के निशान के साथ अर्मोल के मिला लेना है और उसके साथ ही साथ आपको डेढ़ इंच एक्स्ट्रा मार्जिन लेकर आपको अर्मोल में लिया हुआ डेढ़ इंच के एक्स्ट्रा मार्जिन के साथ भी मिला लेना है.
डिजाइनर ब्लाउज कैसे सिलते हैं
- इसके बाद आपको आपके बस्ट points को उपर से निचे की तरफ दिए हुए निशान को नाप लेना है और उसकी नाप के हिसाब से आपको left और right side दोनों तरफ उसी नाप के हिसाब से निशान लगा लेना है जैसे की हमारा बस्ट से निचे की तरफ कमर के निशान तक कुल 3 इंच का फासला आ रहा है तो ऐसे में हम 3 इंच को उसी बस्ट point के left और right दोनों तरफ नाप कर निशान लगा देंगे.
- इसके बाद आपको उन्ही तीनो points यानि की बस्ट के left, right और bottom वाले निशान को मिलकर एक गोल गोला बना लेना है.
- इसको आपको निशान को गोल करते हुए right side में अर्मोल की तरफ मिला देना है. इसके साथ ही साथ आपको जहाँ पर आपके 3 इंच वाले निशान का point स्टार्ट हुआ था आपको उसी से एक निशान ले जाते हुए अपने sholder में मिला देना है.
- अब इसके बाद आपको आपको सबसे पहले किनारे पर लगे हुए निशान के हिसाब से cutting कर लेना है और उसके बाद आपको बिच में बस्ट वाले part के निशान को भी कट करके अलग कर लेना है.
- इसके साथ ही साथ आप अपने ब्लाउज की नाप के हिसाब से back part को भी काट लेना है, जोकि back पार्ट simple ब्लाउज की तरह कटेगा.
Read More: Maxi Kaise Banate Hai | Maxi Kaise Sila Jata Hai ?
Read More: Ladies Suit ki Cutting kaise Karen?
New Model Designer Blouse Cutting
- सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज के कपडे को बिछा कर उसको अपने फरमा के हिसाब से फोल्ड कर लेना है, यानि की जितनी आपके फर्मे की चौड़ाई है उसी के बराबर आपको अपने ब्लाउज के कपडे को फोल्ड कर लेना है. लेकिन याद रहे आपको अपने ब्लाउज के कपडे के बंद हिस्से की अपनी तरफ करके रखना है.
- इसके बाद आपको अपने कपडे के उपर फर्मे को रखना है और अंदर की तरफ से आधा इंच का एक्स्ट्रा मार्जिन लेकर अपने ब्लाउज के कपडे पर निशान लगा लेना है. लेकिन जब आप bottom side यानि की फर्मे के बाहर cutting करोगे तो आपको यहाँ पर कोई भी एक्स्ट्रा मार्जिन नही रखना है.
- इसके बाद अब आपको बस्ट वाले फर्मे को ब्लाउज के कपडे के उपर बिछा लेंगे और उसके ही निचे आपको आधे इंच की दुरी पर एक निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको ब्लाउज के कपडे में आधा इंच एक्स्ट्रा निशान लगा देना है.
- इसके बाद अब आपको बस्ट फर्मे के निचे लागाये हुए निशान को अपने बंद कपडे की तरफ से 4 इंच एक्स्ट्रा निशान लगा लेना है और अब आपने जो 4 इंच पर निशान लगाया है उस निशान से एक बार और आआगे की तरफ 2 इंच का निशान लगा लेना है. इसके साथ ही साथ आपको बस्ट फर्मे के center वाले निशान के हिसाब से ब्लाउज के कपडे में भी उसी जगह पर निशान लगा देना है.
- इसके बाद अभी आपने bottom में बस्ट फर्मे के निचे जो 4 इंच वाली line खिची थी, अब आपको एक बार फिर से 1 इंच अंदर की तरफ एक और निशान है और इसके बाद आपने जो 4 इंच के बाद 2 इंच की दुरी पर निशान लगाया था आपको उसके आगे भी एक इंच की दुरी पर एक निशान लगा लेना है. ये अभी हमने जो 1 – 1 इंच की दुरी पर निशान लगाये है वो इसलिए लगाये है, जिससे की हम सही से ब्लाउज में dot लगा सके.
- इसके बाद अब आपको अपने बस्ट फर्मे के किनारे किनारे आधे इंच की दुरी पर उसी फर्मे की गोलाई के हिसाब से अपने ब्लाउज के कपडे में निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको cutting कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपने बस्ट वाले कपडे के side में जो v shape निशान लगाया था अब आपको उस निशान को यानि गले को काट कर अलग कर देना है.
Model Blouse Stitching Kaise Karte Hain?
यदि आप भी मॉडल ब्लाउज की सिलाई करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की model design blouse stitching कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में designer blouse kaise silte hai इसके बारे में समझाया है.
- अब आपको अपने ब्लाउज बस्ट कपडे को अलग अलग करके आमने सामने रख लेना है और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज के बस्ट वाले अस्तर को उठाना है और उसके बाद आपको उसमे लगे हुए dots से बस्ट तक आपस में सिलाई करके मिला देना है. इसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज अस्तर के दुसरे हिस्से में भी करना है.
- इसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज के बहरी कपडे को भी सिल लेंगे, इसमें भी आपको अपने बस्ट को आपस में मिला लेना है.
- इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के अस्तर को उठाना है जोकि हमने कमर के लिए काटा था, उसमे आपको अंदर वाले side में थोड़ी थोड़ी दूर पर कुछ cuts लगा देने है जिससे की हम उसको थोडा थोडा करके अंदर की तरफ फोल्ड कर सके. क्युकी यदि आप ऐसे ही लगाने की कोशिश करोगे तो ऐसे में आप बस्ट वाले कपडे को कमर वाले कपडे के साथ नही जोड़ पाओगे.
- इसके बाद आपको अपने अस्तर में बस्ट वाले कपडे को सीधा रख कर आपस में मिला लेना है जिसके लिए आपको बस्ट के सिर्फ किनारे के कुछ हिस्से को आपस में जोड़ना है जिससे की दोनों में एक suport मिल सके.
- इसके बाद अब आपको अपने बस्ट वाले कपडे को कमर वाले कपडे के उपर रख कर उसी shape के अनुसार आपस में सिल लेना है
- इसी प्रकार अब आपको अपने ब्लाउज के उपरी कपडे के दोनों बस्ट को भी आपस में सिल लेना है और उसके बाद आपको अपने अस्तर वाले कपडे पर अपने बस्ट वाले कपडे को रख कर उपर गले की तरफ से किनारे किनारे सिल लेना है, इस बिच आपको आधा इंच की दूसरी बना कर ही अपने ब्लाउज की सिलाई करनी है. और उसके बाद आपको अपने बस्ट के कपडे को सीधा कर देना है.
डिजाइनर ब्लाउज कैसे सिलते हैं
- इसके बाद आपको एक बार फिर से गले की तरफ से एक दम किनारे किनारे सिलाई लगा लेनी है जिससे की ब्लाउज के गले में finishing आ सके.
- इसके बाद अप आपको अपने ब्लाउज के बाहरी कपडे के bottom वाले कपडे यानि की कमर वाले कपडे को भी काट कर अंदर की तरफ से आधा आधा इंच करके फोल्ड कर लेना है और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज के उपर हिस्से के उपर अपने bottom वाले कपडे को रख कर आपसे में सिल लेना है
- इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के back side को ब्लाउज के front side उपर रखकर सबसे पहले आपस में कंधे को जोड़ लेना है और उसके बाद आपको ब्लाउज के side से आपस में सिल लेना है.
Conclusion
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Designer Blouse Kaise Banaen, new blouse design kaise banaen व् designer blouse kaise banaye jate hain अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी अआपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.