Backless Blouse Kaise Banaye, Backless Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare ?
Backless Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare – आज हम इस post में backless blouse kaise banaye इसके बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय हमारे देश में faishon के मामले में तरह तरह डिजाईन देखने को मिलते है, जोकि लोगो को काफी पसंद आ रहे है उन्ही में से एक ब्लाउज है जिसमे आपको तरह तरह डिजाईन देखने को मिलते है.
ऐसे में यदि आप भी अपने लिए डिज़ाइनर ब्लाउज चाहते हो जिससे की आप उसको किसी events व् birthday party आदि में पहनकर जा सके. जिस कारन आप अपने लिए backless blouse अपनी फिटिंग का बनाना चाहते हो. जिस कारन आप google पर बैकलेस ब्लाउज स्टिचिंग कैसे करते हैं व् backless blouse kaatne ka tarika आदि सर्च करते रहते हो, तो ये post खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको बैकलेस ब्लाउज कैसे सिलते हैं इसके बारे में आसान शब्दों में सिखायेगे. इसलिए अप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको backless blouse cutting and stitching vidhi अच्छे से समझा सके.
Backless Blouse Ki Cutting Kaise Kare ?
यदि आप भी backless blouse cutting करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की backless blouse cutting kaise kiya jata hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में backless blouse cutting karne ka tarika बताया है.
- सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज के कपडे को डबल करके बिछा लेना है और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज की लम्बाई के हिसाब से निशान लगा लेना है जैसे की हमारे ब्लाउज की लम्बाई 15 इंच है तो ऐसे में हम 15 इंच की दुरी पर निशान लगा लेते है.
- इसके बाद आपको sholder की आधी नाप पर निशान लगा लेंगे. जिसको आपको right side से left की तरफ निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको अर्मोल उपर से निचे की तरफ 6.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे.
- इसके बाद आपको अपने बस्ट के के लिए निशान लगाना है जिसके लिए आपको अपने ब्लाउज के chest के नाप ले लेनी है और फिर उस नाप को 4 से devide कर देना है. इस बिच आपको याद रहे की आपको अपने बस्ट की नाप में 2 इंच एक्स्ट्रा add करके निशान लगाना है.
- इसके बाद आपको sholder की तरफ से bottom में 10 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे, जोकि हमारे बस्ट के center का निशान होगा.
- इसके बाद आपको बस्ट के center points से right side की तरफ 3.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज की चौड़ाई के हिसाब से निशान लगा लेंगे, इसके साथ ही साथ आपको 1.5 इंच की दुरी पर एक और निशान लगा लेंगे.
शोल्डर सिलाई – Backless Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare
- इसके बाद आपको ब्लाउज की चौड़ाई के निशान को अपने sholder के अर्मोल के निशान के साथ आपस में मिला देना है.
- इसके बाद आपको bottom side से 3.5 इंच की दुरी पर निशान लगा देंगे और उसके बाद आपको 3.5 इंच वाले नाप के निशान से ही आगे की तरफ 1.5 इंच की दुरी पर निशान लगा देंगे. इसके बाद आपको उसी 1.5 इंच वाले निशान को 2 इंच उपर की तरफ यानि की ब्लाउज की लम्बाई की तरफ निशान लगा लेंगे.
- इसके बाद आपको 2 इंच वाले निशान से बस्ट के center वाले निशान को आपस में मिला लेना है और उसके बाद आपको उसी बस वाले निशान से bottom वाले 3.5 इंच वाले निशान को आपस में मिला लेना है. इसके साथ ही साथ आपको उसी बस्ट point से उपर अर्मोल की तरफ वाले निशान को भी आपस में मिला लेना है.
गला – Backless Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare
- अब आपको neck के लिए अपने गले की चौड़ाई को आधा करके उसका निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको गले की लम्बाई के लिए 7 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है और उसी निशान से आपको अंदर की तरफ 2.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है.
- इसके बाद आपको उसी 2.5 इंच वाले निशान से उपर गले के साथ आपस में मिला लेना है, जोकि एक rectangle shape में आ जायेगा.
- इसके बाद आपको स्ट्रिप लगाने के लिए 1.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको उसी 1.5 इंच वाले निशान से आपको अपने अर्मोल के दुसरे तरफ नापना है और उसके बाद आपको उन दोनों के बिच में center में एक निशान लगा देंगे.
- इसके बाद आपको उस निशान को sholder वाले निशान को आपस में मिला लेना है और ठीक इसी प्रकार आपको गले की तरफ उस निशान को कपडे के किनारे तक मिला लेना है. जिससे की एक v shape का निशान बन जायेगा.
- इसके बाद आपको ब्लाउज में लगे हुए निशान के हिसाब से cutting कर लेंगे. इसके साथ ही साथ आपको center में लगे हुए निशान को भी कट करके अलग कर लेना है.
- इसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज के अस्तर को भी काट लेना है, जिसका process भी same ही होगा, यदि आप चाहे तो आप अस्तर को भी ब्लाउज के कपडे के साथ रख कर एक साथ cutting कर सकते है.
Backless Blouse Stitching Kaise Karte Hain ?
यदि आप भी ब्लाउज सिलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की backless blouse kaise sila jata hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको बारीकी से आसान शब्दों में बताया है की बैकलेस ब्लाउज कैसे सिलते हैं.
- अब आपको अपने ब्लाउज के कपडे और अस्तर को साइज़ के हिसाब से मिलाकर बिछा लेना है और उसके बाद आपको अपने backless blouse में स्ट्रिप लगाने के लिए स्ट्रिप की cutting करके उसको अंदर की तरफ फोल्ड करके सिल लेना है.
- इसके बाद आपको अपने ब्लाउज वाले center वाले कपडे को बिच से फोल्ड कर लेना है और उसके बाद आपको bottom से उपर की तरफ 2.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे और उसके बाद आपको ब्लाउज के कपडे में अंदर की तरफ चौड़ाई 1 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे और उसके बाद आपको इन दोनों निशान को आपस में मिला देंगे. इसके बाद आपको उसी निशान के हिसाब से कपडे को काट लेना है.
बस्कट वाले कपडे को जोड़ना
- इसके बाद हमको सबसे पहले अपने ब्लाउज के center part को बस्ट वाले कपडे के साथ आपस में जोड़ देना है, जिसके लिए आपको सबसे पहले अस्तर वाले कपडे को अस्तर वाले कपडे के right side वाले part को आपस में जोड़ देना है लेकिन याद रहे ऐसे में आपको ब्लाउज के कटे हुए कपडे के हिसाब से आधा इंच अंदर की तरफ सिलना है.
- ठीक इसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज के कपडे को भी उलटे side से सिल लेना है, जिसमे भी आपको आधा इंच का मार्जिन अंदर की तरफ लेना है.
- ठीक ईसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज के दुसरे side के कपडे को भी जोड़ लेना है जिससे की आपका ब्लाउज का front तैयार हो जायेगा.
Read More: Designer Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare?
Read More: Maxi Kaise Banate Hai ?
डोरी लगाना – Backless Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare
- सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज के front को सही से बिछा लेना है और उसके बाद आपको 3 डोरी ब्लाउज के left side से लगानी है और 3 डोरी right side से लगानी है. जिससे की आपके ब्लाउज को suport मिल जाये. इसके साथ ही साथ आपको 2 डोरी उपर की तरफ sholder के लिए लगानी है जिससे की ब्लाउज सही से body के साथ चिपक सके और दिखने में attractive लगे.
- इसके लिए आपको अपने ब्लाउज के कपडे और अस्तर के अंदर से sholder की डोरी को डालना है और उसके उपर आपको पिन लगा लेना है, जिससे की आपकी डोरी उस जगह से हिले न.
- ठीक इसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज के left और right side में भी 3 डोरी लगानी है. जिसमे से 2 डोरी उपर निचे होंगी और एक center में होगी. इन डोरी को भी आपको अपने कपडे और अस्तर के center यानि की कपडे के अंदर से रखनी है और उसके उपर भी पिन लगा लेंगे.
ब्लाउज को पलटना
- इसके बाद आपको ब्लाउज सिलने के बाद उस ब्लाउज को पलटना भी होगा जिसके लिए हम पहले से ही right side से 2 इंच का गैप रख लेंगे. जिससे की हम ब्लाउज को आसानी से पलट सके.
- इसके बाद आपको उसी निशान से आधा इंच का मार्जिन लेकर ब्लाउज के किनारे किनारे सिलाई कर लेनी है और उसके बाद आपको फिर से ब्लाउज के दुसरे खुले हुए point के साथ आपस में मिला देना है.
- इस बिच याद रहे, सिलाई करते हुए यदि आपकी कोई डोरी फिर भी इधर उधर हो रही है तो ऐसे में उसको पहले सही से सही point पर बिठा ले और फिर उसके बाद आपको उसके उपर सिलाई लगानी है.
- इसके बाद आपको ब्लाउज के center में लगी हुई सिलाई में छोटे छोटे कट लगा देना है जिससे की आपके ब्लाउज में अच्छे से finishing आ सके.
ब्लाउज डोरी सिलना
- इसके बाद आपको ब्लाउज के right side से खुले हुए मुह की तरफ से ब्लाउज को सीधा कर लेना है और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज के कंधे में लगी हुई डोरी को ब्लाउज के side में लगी हुई डोरी point के साथ मिलाकर सिल लेना है.
- इसके बाद आपको अपने डोरी के लिए लटकन बनाना है जिसके लिए आपको सबसे पहले छोटे छोटे कई सारे कपडे के टुकड़े ले लेना है लेकिन याद रहे ये सभी कपडे एक ही साइज़ के होने चाहिये और उनकी shape भी rectangle होनी चाहिये.
- इसके बाद आपको उस कपडे को triangle shape में फोल्ड कर लेना है और उसके बाद आपको उसी triangle shape के बीच में डोरी को रख कर कपडे के किनारे किनारे सिल लेना है जिससे की उस कपडे के बिच में डोरी दब जाएगी. इसी प्रकार आपको सभी डोरी के साथ ऐसा ही करना है.
- इसके बाद आपको ब्लाउज के center में कटे हुए कपडे के center में भी पीछे से डोरी को ब्लाउज के दोनों तरफ से सिल लेना है.
बैकलेस ब्लाउज कैसे बनाये with वीडियो
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को backless blouse kaise banaye व् backless blouse cutting and stitching kaise kare अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कोम्मेंते में जरुर बता सकते है, हमे आपके सभी सवालों के जवाब देते हुए ख़ुशी होती है.