Diwali Wishes in Hindi Shayari | Best Happy Diwali Shayari in Hindi
यदि आप अपने किसी relative को Happy Diwali ki Shayari भेजना चाहते है जिसके चलते आप अपने लिए Diwali Ki Shubhkamnaye Status in Hindi यानि की Happy Diwali Wishes Shayari की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो.
Diwali Wishes in Hindi Shayari: हेल्लो दोस्तों,आज हम इस post में best happy diwali shayari in hindi के बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोगो बिना कही जाये अपने phone की मदद से ही लोगो को घर बैठे wishes कर देते है. इससे फर्क नही पड़ता की वो कौन सा त्यौहार है क्युकी धीरे धीरे लोग खुद को भी online लेकर जा चुके है, जिसके चलते वो अपने updates सारे online social media के जरिये ही करते है.
जिसके चलते आज के समय सभी लोग बिना समय गवाएं किसी को भी कुछ ही text massage करके उसको विश कर कर देते है. जिसके चलते ऐसे में यदि आप अपने किसी relative को Happy Diwali ki Shayari भेजना चाहते है जिसके चलते आप अपने लिए Diwali Ki Shubhkamnaye Status in Hindi यानि की Happy Diwali Wishes Shayari की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर हम आपके लिए diwali wishes in hindi shayari लेकर आये है. जिसको आप अपने friends, फैमली के साथ शेयर करके diwali wishes कर सकते हो.
Diwali Wishes in Hindi Shayari
राहों में राज होते है,
फूलों के मिजाज होते है,
हमारी गलतियों पर ध्यान मत दीजिएगा,
क्योंकि चांद में भी दाग होते है.
फूल तो बहुत है पर गुलाब जैसा नहीं,
लड़के तो बहुत है पर आप जैसा नहीं.
खीरा खरीदे खराब, सर्दी हो या खासी
हम तो आपसे प्यार भी कर लेंगे चाहे सजा हो या फांसी.
ना चाहत है सितारों की, न तमन्ना है नजारों की,
तुम जैसा दोस्त मिला तो क्या जरूरत है हजारों की.
चांद को चांदनी मिल गई तो सितारों को कौन पूछता,
सोने को मीना मिल गई तो कविता को कौन पूछता है.
Best Happy Diwali Shayari in Hindi
मत चाहो जिसे पा ना सको,
मत करो वादा जो निभा ना सको,
अरे इस दुनिया में किस का प्यार पूरा होता है,
क्योंकि प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा होता है.
हमारे हस्तियों का इंसाफ कौन करेगा,
हमारी गलतियों को माफ़ कौन करेगा,
ए खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में, “सनम रे” कौन गायेगा डांस पर गाना.
सोना दिया सुनार को पायल बना दिया,
दिल दिया दिलदार को घायल बना दिया.
बांसुरी को कौन बजा सकता है,
जब हमारी दोस्ती है इतनी खास तो उसे कौन मिटा सकता है.
बादल चांद को छुपा सकता है मगर आकाश को नहीं,
हम सब को बुला सकते हैं लेकिन आपको नहीं.
Diwali Par Wish Karne Wali Shayari
हाय रे हाय मधु के होठों की लाली,
बाद पता चला पान खाती थी साली.
फूल गिरा है रात में उठाऊं कैसे
आप रूठो मनाऊं कैसे.
अंगूठी के नग को नगीना कहते हैं,
और जो प्यार करके छोड़ता है उसे कमी ना कहते हैं.
पायल की झंकार होती है चलते हुए,
दीपावली मुबारक हो हंसते हंसते हुए.
पानी में पत्थर उसे भी कोई पीता है,
जिंदगी मत रहो उदास तुम्हें देखकर कोई जीता है.
Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari
चींटी चढ़ती है पहाड़ पर मरने के वास्ते,
और लड़कियां फैशन करती है लड़के के वास्ते
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर तेरी ही दवाइयां.
कदमों में सारा जमाना रखते हैं,
चाहत दिल से, नजराना रखते हैं,
थोड़ी सी शायरी क्या जान ली भाव खा रही है,
शायरी का खजाना रखते हैं क्युकी हम शायरी के बादशाह हैं.
कीमत पानी की नहीं, कीमत प्यास की होती है,
कीमत मौत की नहीं, कीमत सांस की होती है,
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में,
पर कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है
इश्क वाले आंखों की बात समझ लेते हैं,
सपनों में मिल जाए तो मुलाकात समझ लेते हैं,
रोता तो आसमान भी अपने बिछड़े प्यार के लिए,
फिर पता नहीं लुक क्यों उसे बरसात समझ लेते हैं.
Diwali Best Shayari in Hindi
चाय में चीनी नहीं तो पीना बेकार है,
शर्ट में बटन नहीं तो पहनना बेकार है.
उसे स्प्रे और इत्र मारने की क्या जरूरत!
जो आपसे प्यार कर ले !
और किसी और की आने की क्या जरूरत!
जो आप का दीदार कर ले!
काला पीला सूट में कढ़ाई नहीं!
और आपकी याद में अब पढ़ाई नहीं.
Read More: Happy Diwali Images Shayari
Read More: Chhoti Diwali Kab Ki Hai 2022
हिमालय जैसी ऊंचाई पूरे दुनिया में कहां!
और आप जैसा दोस्त पूरे हिंदुस्तान में कहां!
हाथ काट कर देखो खून बहता है कि नहीं!
और किसी से प्यार करके देखो दर्द होता है कि नहीं.
Diwali Ki Shubhkamnaye Status in Hindi
हर रूप में तेरी याद बसी है!
कैसे कहूं अच्छी है या बुरी.
लाल टमाटर को फोड़ कर देखो पड़ती है कि नहीं!
और स्कूल में पढ़ कर देखो नौकरी लगती है कि नहीं!
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Diwali Wishes in Hindi Shayari with Images अच्छे से समझ आय होगा. अदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स के जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment