Cutting and StitchingSilai Cutting

Skirt Kaise Silte Hain | Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare ?

Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare: स्कर्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्कर्ट की नाप लेनी है और उसी क हिसाब से cutting करनी है.

Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare – आज हम इस post में skirt kaise banaen इसके बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की जगह और समय के हिसाब से हमारे कपडे पहनने का तरीका भी change हो जाता है. ऐसे में वो चाहे कोई शादी हो या फिर कही कोई education industry हो. दोनों जगह पर कपड़ों का अलग अलग महत्व होता है और वही ऐसे में अगर हम स्कूल के लड़कियों की ड्रेस के बात करे तो ऐसे में उनके उपर कुछ condition होती है जिसमे से सबसे बड़ी condition होती है की सभी लड़कियां स्कूल में पेंट नही पहनेगी बल्कि वो स्कर्ट पहन कर आएगी.

ऐसे में यदि आप भी एक लड़की हो और आपको अपने स्कूल के लिए best स्कर्ट चाहते हो लेकिन आपको आपके साइज़ की स्कर्ट नही मिल पा रही है. जिसके चलते आप अपनी स्कर्ट खुद से सिलना चाहते हो या फिर आपका कोई करीबी व्यक्ति है जिसके लिए आप स्कर्ट सिलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की skirt kaise banate hain तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की skirt stitching and cutting कैसे करे. जिससे की आप खुद से skirt ki cutting kaise hoti hai जान कर आसानी से बिना किसी समस्या के skirt kaise silte hain इसके बारे में जान सको.

skirt kaise kata jata hai
skirt kaise kata jata hai

Skirt Kaise Kata Jata Hai ?

यदि आप स्कर्ट cutting करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की skirt ki cutting kaise ki jaati hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में skirt ki cutting kaise Karen इसके बारे में बारीकी से बताया है.

  • सबसे पहले आपको अपने स्कर्ट के कपडे को डबल फोल्ड करके उस कपडे का खुला हुआ मुह अपनी तरफ करके रख लेना है और इसके बाद आपको सबसे पहले अपनी स्कर्ट की बेल्ट के लिए 1.5 इंच पर खुले कपडे की तरफ निशान लगा लेना है. इसके बाद आपको उसको बिलकुल सीधा करके निशान लगा लेना है.
  • इसके बाद आपको उसी बेल्ट के निशान से बाहर की तरफ अपनी स्कर्ट की लम्बाई नाप लेनी है और उसके बाद आपको उसी नाप के हिसाब से निशान लगा लेना है. लेकिन याद रहे आपको अपनी स्कर्ट की लम्बाई की नाप से आपको अपने स्कर्ट की कमर बेल्ट की चौड़ाई को घटा देना है.
skirt kaise silte hain
skirt kaise silte hain
  • अब आपको अपने स्कर्ट की लम्बाई के हिसाब से भी कपडे में सीधे निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको उसी निशान के अनुसार cutting कर लेना है.

कमर बेल्ट

  • इसके बाद आपको अपने कमर की बेल्ट के लिए आपको सबसे पहले कमर की बेल्ट की लम्बाई और चौड़ाई को नाप लेना है और उसी के हिसाब से आपको पेस्टिंग काटनी है. इस बिच आपको याद रहे की कमर बेल्ट की लम्बाई से आपको 1.5 इंच या 2 इंच एक्स्ट्रा लेना है, जिससे की आप कमर की बेल्ट में आसानी से हुक लगा सके.
  • इसके बाद आपको अपनी कमर के लिए कटी हुई पेस्टिंग को एक दम किनारे करके उसको कपडे के साथ प्रेस करके चिपका लेना है. इस बिच आपको बेल्ट के दुसरे side कम से कम आधा इंच एक्स्ट्रा मार्जिन छोड़ना है. जिससे की बेल्ट आसानी से मिलाई जा सके.
skirt kaise sila jata hai
skirt kaise sila jata hai
  • पेस्टिंग चिपकाने के बाद आपको उसी कमर वाली पेश्टिंग को कपडे के अंदर की तरफ फोल्ड करना है और उसके बाद फिर उसी बेल्ट के हिसाब से उस पेस्टिंग वाले कपडे को काट लेना है.

पॉकेट – Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare

  • इसके बाद आपको अपनी स्कर्ट के लिए पॉकेट काटनी है, जिसके लिए आपको सबसे पहले कपडे को सिंगल करके बिछा लेना है और उसके बाद आपको अपने कपडे को फोल्ड कर लेना है. इसके बाद आपको अपने पॉकेट की नाप के हिसाब से आपको कपडे के बंद side से खुले side की तरफ चौड़ाई का निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको उसी निशान पर सीधी line में एक सीधा निशान लगा लेना है.
  • इसके बाद अब आपको अपने अपने पॉकेट का जितना मुह रखना चाहते है आपको उसी के हिसाब से इंचीटेप को रखकर उसके starting point और closing point पर निशान लगा लेंगे और इसके साथ ही साथ आपको अब अपने पॉकेट की लम्बाई को भी अपने हिसाब से नाप कर निशान लगा लेना है.
skirt kaise silte hain
skirt kaise silte hain
  • इसके बाद अब आपको पॉकेट के closing point को बंद कपडे की side से मिला देना है और उसके बाद उस बंद point से आपको पॉकेट के starting point के साथ आपस में मिला देना है. इसके बाद अब आपको पॉकेट में लगे हुए निशान के हिसाब से cutting कर लेना है.

Read More – Designer Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare?

Read More – Topi Cutting and Stitching kaise kare ?

Skirt Kaise Silte Hain ?

यदि आप स्कर्ट बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की skirt kaise sila jata hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में skirt kaise banate hain इसके बारे में बताया है.

  • सबसे पहले आपको अपने स्कर्ट के कपडे को बिछा लेना है और उसके बाद आपको अपने पॉकेट के कपडे को उसके उपर एकदम किनारे से रखकर बिछा लेना है. इसके बाद आपको पॉकेट के कपडे के उपर से निचे की तरफ 1.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको अपने स्कर्ट के पॉकेट को खुला रखना है आपको उतनी दुरी पर निशान लगा लेना है. इसके बाद आपको आधा इंच अंदर की तरफ करके दोनों open और closing point को आपस में मिला देना है. इसके बाद आपको उसी निशान के हिसाब से आपको अपनी पॉकेट को सिल लेना है.
  • इसके बाद आपको पॉकेट के दोनों कोने पर निशान लगा कर पॉकेट को अंदर की तरफ फोल्ड कर लेना है और उसके बाद आपको उसके पॉकेट के मुह पर एक दम किनारे किनारे लब की सिलाई लगा लेनी है.
skirt kaise kata jata hai
skirt kaise kata jata hai

पॉकेट जोड़ना – Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare

  • इसके बाद आपको अपने पॉकेट के दुसरे कपडे को हमारे स्कर्ट में लगे हुए पॉकेट वाले कपडे के साथ अंदर की तरफ उसकी shape के अनुसार जोड़ लेना है. इसके बाद आपको पॉकेट को सीधा कर लेना है. अब इसके बाद आपको पॉकेट के किनारे किनारे एक और सिलाई लगा लेनी है, जिससे की आपकी पॉकेट सही से बैठ जाये.
  • इसके बाद अब आपको अपने स्कर्ट के दुसरे कपडे को उठाना है और उसके बाद आपको पॉकेट वाले कपडे के साथ आपस में मिलकर सिल लेना है लेकिन याद रहे ऐसे में जब आप एक पैर की सिलाई लगाओगे तब उस समय आपके पॉकेट का मुह सिलाई के साथ नही बंद होना चाहिये.
  • अब इसके बाद आपको अपने कपडे को सीधा करना है और उसके बाद आपको कपडे के मार्जिन को पॉकेट के दुसरे तरफ करके सीधा उसके बाद उस कपडे के उपर सीधा लब की सिलाई लगा लेनी है.
  • अब इसके बाद हमने अपने स्कर्ट के कपडे में प्लेट्स बनानी है जिसके लिए हमे सबसे पहले अपनी स्कर्ट की रेडी कमर के बारे में पता होना चाहिये की कमर की नाप क्या है.

स्कर्ट की प्लेट्स डालना

  • इसके बाद आपको अपने स्कर्ट के कपडे की लम्बाई को नाप लेना है की उसकी कुल कितनी लम्बाई आ रही है और उसके बाद आपको उस कपडे की लम्बाई से आपको अपने कमर को भाग करना है. इसके बाद आपके सामने जो अंक आएगा. आपको उतनी ही नाप की एक प्लेट बनानी है. जिससे की आपके स्कर्ट की कमर सही से फिट हो सके.
skirt stitching and cutting
skirt stitching and cutting
  • इसके बाद अब आपको अपने स्कर्ट के पूरे कपडे में प्लेट की नाप का निशान लगा लेंगे, जैसे की यदि आपकी कमर की प्लेट 3 इंच आ रही है तो ऐसे में आपको 3 इंच के हिसाब से आपको पुरे कपडे में उपर कमर side निशान लगा लेना है.
  • इसके बाद आपको उसी निशान के हिसाब से निशान से निशान मिला कर उसके उपर एक पैर की सिलाई लगा लेनी है. इसी प्रकार आपको अपने स्कर्ट के पुरे कमर को सिल लेना है.
  • इसके बाद आपको अपने स्कर्ट के कपडे को सीधे से बिछा कर उसके उपर प्रेस कर लेना है, जिससे की स्कर्ट का कपडा सही से बैठ सके.

हुक पट्टी बनाना – Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare

  • इसके बाद आपको अपनी कमर के button लगाने के लिए आपको एक छोटा सा कपडा लेना है और उसमे आपको 5.5 इंच की लम्बाई का निशान लगा लेना है और अगर हम चौड़ाई की बात करे तो 5 इंच होना चाहिये.
skirt ki cutting kaise hoti hai
skirt ki cutting kaise hoti hai
  • उसके बाद आपको उस कपडे को काट कर अलग कर लेना है. इसके बाद अब आपको उसी 5 इची कपडे में बराबर बराबर कपडा करके उसको बिच center से cutting कर लेना है.
  • इसके बाद आपको कपडे के side से किनारे की तरफ करके आधा इंच की दुरी पर सिलाई लागा लेना है और उसके बाद आपको उस कपडे को अंदर की तरफ डबल फोल्ड करके उसके उपर किनारे किनारे सिलाई लगा देनी है. ठीक इसी प्रकार आपको स्कर्ट के दुसरे तरफ भी ऐसा ही करना है. लेकिन आपको यहाँ डबल नही बल्कि सिंगल ही कपडे को फोल्ड करना है.
  • इसके बाद अब आपको स्कर्ट के दोनों सिरे को आपस में मिला लेना है और उसी button वाली पट्टी में आपको 4.5 इंच की दुरी पर निशान लगा कर आपको वही 4.5 इंच की दुरी से आपको निचे की तरफ सीधे सिलाई लगा देनी है.

कमर बेल्ट सिलना

  • इसके बाद आपको उपर कमर की तरफ से पट्टी के फोल्ड हुई जगह से निचे की तरफ किनारे किनारे सिलाई लगा लेनी है.
  • इसके बाद आपको स्कर्ट के निचे वाले हिस्से को अंदर की तरफ फोल्ड कर लेना है. स्कर्ट के bottom बॉर्डर की चौड़ाई को आपको अपनी पसंद के हिसाब से लेना है.
skirt ki cutting kaise ki jaati hai
skirt ki cutting kaise ki jaati hai

स्कर्ट की बेल्ट लगाना

  • इसके बाद आब आपको अपने स्कर्ट के लिए जो पेस्टिंग काटी थी अब आपको उस पेस्टिंग वाले कपडे को अंदर की तरफ फोल्ड करके सिल लेना है और उसके बाद आपको कपडे को पेस्टिंग के उलटे तरफ फोल्ड कर लेना है और उसके बाद आपको पेस्टिंग के दोनों तरफ से किनारे के मुह को सिल लेना है.
  • इसके बाद आब आपको बेल्ट को सीधा कर लेना है. इसके साथ ही साथ आपको अब अपने कमर की बेल्ट के लिए loppi बनाना है, जिसको हम लूप्स के नाम से भी जानते है. जिसमे हम बेल्ट डालते है.
  • इसके लिए आपको एक पतली से पट्टी काट लेनी है और उसके बाद आपको अंदर की तरफ फोल्ड करके एकदम किनारे किनारे सिल लेना है. इसके बाद आब आपको अपनी लूप्स की लम्बाई को 4.5 इंच पर निशान लगा कर काट लेना है.  आपको अपनी स्कर्ट में जितनी भी लूप्स लगानी है आपको उन सभी लूप्स की लम्बाई same ही रखनी है.
skirt ki cutting kaise karte hain
skirt ki cutting kaise karte hain
  • इसके बाद आपको अपने स्कर्ट के कपडे में अपनी लूप्स का center बना कर निशान लगा ले और उसके बाद आपको स्कर्ट के कपडे के उपर बेल्ट को रख कर सिलना है. इसके बाद आपको अपने कमर की बेल्ट को सीधा कर लेना है और उसके बाद आपको अपनी बेल्ट के कपडे को अंदर की तरफ फोल्ड करके सिलना है.

लूप्स लगाना – Skirt Stitching and Cutting Kaise Kare

  • इस बिच जहाँ पर भी आपके लूप्स के निशान है आपको वहां पर लूप्स को रखकर सिलाई करनी है, जिससे की आपकी बेल्ट में लूप्स अच्छे से जुड़ सके.
  • इसके बाद आपको अब अपने बेल्ट के उपर की तरफ भी एकदम किनारे किनारे लब की सिलाई लगा लेनी है और लूप्स के निशान के हिसाब से आपको लूप्स को अंदर की तरफ फोल्ड करके आपको उसके उपर सिलाई लागते हुए आगे बढ़ जाना है. इसके साथ ही साथ आपको अब अपनी सभी लूप्स को बेल्ट के उपर सही से बिठा लेना है और बचे हुए एक्स्ट्रा लूप्स को निचे कपडे की तरफ करके आपको उसके उपर सिल लेना है.
skirt ki cutting kaise karen
skirt ki cutting kaise karen
  • इसके बाद अब आपको अपनी स्कर्ट के किनारे पर हुक लगा लेना है, यदि आप चाहो तो आप button का भी उपयोग कर सकते हो.

मैं आशा करता हु, आप सभी को skirt kaise banaen व् skirt stitching and cutting kaise kare अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Amit Kumar

Hello Guys I'm a Content Writer at DilKiAwaz.in 😊

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button