SalwarSimple Suit Cutting

Suit Kaise Banate Hain | Suit Cutting Steps in Hindi

Suit Kaise Banate Hain – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की suit kaise banaya jata hai, ये तो आप सभी को पता ही है की अधिकतर Ladies Suit Salwar ही पहनती है, जोकि सभी के लिए confertable होता है ! कुछ तो महिलाये Suit Salwar खुले – ढूले होने के कारन गर्मी में ज्यादा पहनना पसंद करती है ! जिसके चलते बहुत सी महिलाओं को Suit Salwar को अपनी पसंद के फिटिंग के हिसाब से पहनना चाहती है ! लेकिन कई बार उनको उनकी पसंद का suit नही मिल पाता है जिसके चलते वो suit सिलना चाहती है !

ऐसे में यदि आपके साथ भी यही समस्या हो रही है जिस कारन आप suit ki silai करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की suit ki silai kaise karte hain तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो, जहाँ पर हम आपको suit kaise banate hain इसके बारे अच्छे से समझायेगे ! जिससे की आप भी ladies suit ki katai करके उसकी आसानी से ladies suit stitching कर सको ! बस इसके लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से suit cutting and stitching in hindi के बारे में समझा सके !

Suit Kaise Banate Hain – Post Topic

  1. Suit Kaise Banate Hain,
  2. Simple Suit Cutting,
  3. Suit Kaise Banate Hain,
  4. Suit Kaise Banaen,
  5. Suit Kaise Sila Jata Hai,
  6. Simple Suit Ki Cutting,
  7. Suit Cutting and Stitching,
  8. Salwar Suit Ki Cutting,
  9. Anarkali Suit Cutting in Hindi,
  10. Suit Cutting Steps in Hindi,
Suit kaise banaya jata hai
Suit kaise banaya jata hai

Ladies Suit ki Cutting kaise karen ?

यदि आप suit cutting करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की simple suit ki cutting kaise ki jaati hai तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step पढ़ सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की suit ka cutting kaise karte hain.

Suit Cutting Steps in Hindi

Suit Cutting Steps in Hindi –

  • सबसे पहले आपको single कपडे को बिछा लेना है और उसके बाद आपको जितने size का suit बना रहे है आपको उसके 1 चोथाई के हिसाब से कपडे को fold कर लेना है, लेकिन याद रहे आपको 1 चोथाई के नाप के बाद 2 इंच extra मार्जिन लगा कर ही निशान लगाना है !
  • सबसे पहले आपको अपने कपडे को निशान लगा कर सीधा कर लेना है उसके उसके बाद आपको 1.5 इंच का extra मार्जिन लेना है और सीधा निशान लगा देना है जोकि सिलाई में आ जायेगा, यानि की फोल्डिंग के समय आपका 1.5 इंच का extra मार्जिन वाला कपडा fold करते समय ख़तम हो जाता है !
simple suit cutting and stitching in hindi
simple suit cutting and stitching in hindi
  • इसके बाद अब आपको अपने suit की लम्बाई नाप कर निशान लगा दे और उसके बाद आपको उपर की तरफ सीधा निशान लगा देना है, जिससे की आपका कपडा सीधा रहे !
  • इसके बाद अब आपको अपने सिर की तरफ से अर्मोल की लम्बाई का निशान लगा देना है और उसी अर्मोल का निशान जहाँ पर ख़तम हो रहा है आपको वही से निचे की तरफ कमर की लम्बाई का निशान लगा लेना है ! अब इसके बाद आपको आपने कमर की नाप का निशान जहाँ पर ख़तम हुआ है आपको वही से निचे की तरफ हिप का निशान लगा लेना है !
  • अब इसके बाद आपको अर्मोल, कमर और हिप के लगाये हुए निशान को सीधा करके पूरी लाइन लगा देनी है जिससे की आपको समझने में आसानी हो !
  • अब इसके बाद आपको अपने सोल्डर की नाप का आधा नाप लेकर सीधा करके निशान लगा लेंगे और उसके बाद आपको कंधे के निशान को bottom में लगे हुए अर्मोल के निशान के साथ मिला कर सीधा कर देना है !
  • अब इसके बाद आपको अपने chest यानि की सीने का की नाप का 1 चोथाई नाप के हिसाब से नाप लेकर निशान लगा लेना है और उसके बाद अब आपको कमर की 1 चोथाई का हिस्सा निकाल कर नाप का निशान लगा दे ! ठीक इसी प्रकार अब आपको अपने हिप के size के भी 1 चोथाई के नाप के अनुसार आपको निशान लगा लेना है !
  • अब इसके बाद आपको हिप के निशान की सीध में आपको bottom border तक सीधा निशान लगा देना है अब इसके बाद आपको हिप के निशान को कमर के निशान के साथ ही साथ किनारे में मिलाते रहे ! आपको इसी प्रकार सारे निशान आपस में मिला लेने है !
suit cutting and stitching in hindi
suit cutting and stitching in hindi
  • अब इसके बाद आपके लगे हुए निशान के हिसाब से आपको 1.5 इंच का मार्जिन लेकर एक और निशान लगा देना है और इसके बाद अब आपको अपने अर्मोल को राउंड शेप में निशान लगा देना है !
  • इसके बाद अब आपको गले की चोड़ाई के हिसाब से 3 इंच का निशान लगाना है और उसके बाद आपको अपने गले की लम्बाई 6 इंच रखेगे यानी की गले की गहराई 6 इंच ! इसके बाद आपको इन निशान को आपस में मिला लेना है और उसके बाद आपको इसको गोलाई निशान दे सकते है !
  • अब इसके बाद आपको लगे हुए निशान के अनुसार simple cutting कर लेनी है और उसके बाद बचे हुए कपडे को वापस से डबल करके बिछा लेना है और उसके बाद आपको अपने back cutting suit को कपडे पर वापस से बिछा लेना है !
  • इसके बाद आपको back suit के हिसाब से आपको front suit में भी निशान लगा लेना है लेकिन याद रहे आप जब अपने अर्मोल पर निशान लगायेगे तो आप back के अर्मोल के हिसाब से आधा इंच extra मार्जिन लेकर निशान लगा ले और उसके बाद अब आप अपने गले की लम्बाई अपनी पसंद के हिसाब से निशान लगा ले ! इसके बाद अब आपको ठीक back की तरह निशान के हिसाब से cutting कर लेना है !
Suit kaise banaya jata hai
Suit kaise banaya jata hai
  • इसके बाद अब आपको extra कपडे को लेना है और उसको fold करके एक बार और fold कर लेना है इसके बाद अब आपको आधा इंच सिलाई मार्जिन के हिसाब से सीधा निशान लगा ले और उसके बाद आपको बाजु की लम्बाई नापनी है और उसके बाद आपको अर्मोल का निशान 7 इंच पर लगा लेना है और उसके बाद आपको आपको मोहरी की नाप का निशान लगा कर अर्मोल के साथ निशान मिला दे और बाजु cutting कर ले !
  • इसके अलावा यदि आप Ladies Suit ki Cutting kaise karen video के माध्यम से समझाना चाहते हो तो आप निचे दी गयी video को पूरा देख सकते है ! जिससे आपको आसानी से suit ka cutting kaise karte hain समझ आ जायेगा !

Read More: T Shirt Cutting and Stitching Kaise Karte Hai ?

Read More: Shirt Kaise Banate Hain ?

Suit ki Silai kaise karte hain ?

यदि आप suit की सिलाई करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की simple ladies suit kaise silte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की suit kaise sila jata hai, Suit Kaise Banate Hain

  • सबसे पहले आपको अपने front में गला लगाना है जिसके लिए आपको अपने गले को कपडे के उपर बिछा लेना है और उसके बाद आपको बुकरम के अंदर side से किनारे पर आपको गले की shape के अनुसार सिलाई लगा देनी है और ठीक इसी प्रकार से आपको अपने back के गले को भी लगा लेना है !
suit ki silai kaise karte hain
suit ki silai kaise karte hain
  • उसके बाद आपको गले के center का कपडा काट देना है ! इसके बाद अब आपको बुकरम को उलटी side पलट कर गले के किनारे पर सिलाई लगा लेनी है !
suit kaise banaya jata hai
suit kaise banaya jata hai
  • अब इसके बाद आपको front और back को एक दुसरे के उपर उल्टा रख कर यानि की एक उल्टा और तो दूसरा सीधा पल्ला रख कर कंधे को आपस में मिला कर सिल देना है !
  • अब इसके बाद आपको suit के किनारे किनारे सिलाई लगा लेनी है ठीक इसी प्रकार आपको suit के दुसरे side भी सिलाई लगा लेनी है ! लेकिन याद रहे आपको पुरे end तक सीधी सिलाई नही लगनी है बल्कि आपको अपने हिप तक ही सिलाई लगनी है !
Simple Suit Cutting and Stitching in Hindi
Simple Suit Cutting and Stitching in Hindi
  • अब इसके बाद आपको हिप के निचे वाले कपडे को डबल fold करके सिल लेना है जिससे की कटा हुआ कपडा बाहर न दिखे ! ठीक इसी प्रकार आपको suit के back side में भी करना है !
  • अब इसके बाद आपको बाजु लगाने के लिए simple कंधे को बाजु के साथ बराबर जोड़ कर सिलाई कर लेनी है ठीक इसी प्रकार आपको दूसरी बाजु भी सिल लेनी है ! जिसके चलते आपका suit सिलकर तैयार हो चूका है !
  • यदि आप video के माध्यम से ladies suit stitching के बारे में जानना चाहते हो तो आप निचे दी गयी video को देख सकते है ! जहाँ पर आपको simple suit ki cutting kaise ki jaati hai आसान भाषा में step by step समझाया गया है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Suit Kaise Banate Hain, simple suit cutting and stitching in hindi अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Amit Kumar

Hello Guys I'm a Content Writer at DilKiAwaz.in 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button