Circular Plazo Kaise Banaen | Circle Plazo Cutting Stitching Kaise Karte Hai?
Circle Plazo Cutting Stitching Kaise Karte Hai – आज हम इस post में circular plazo kaise banaen इसके बारे में जानगे. ये तो आप सभी को पता ही है आज के समय में सबसे ज्यादा लड़कियों में faishon का craze देखने को मिलता है. जिसके चलते मार्किट में लड़कियों के लिए तरह तरह के faishion style आते रहते है. उसी में से एक circle plazo भी है.
ऐसे में यदि आप भी circle plazo kaise silte hain इसके बारे में जानना चाहते हो, लेकिन आपको अभी तक circle plazo kaise banta hai इसके बारे में अभी तक अच्छे से जानकारी नही मिल पाई है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में circular plazo cutting and stitching in hindi के बारे में बारीकी से समझायेगे
Circle Wala Plazo Cutting Kaise Kare ?
यदि अप भी circle plazo cutting करना चाहते हो परन्तु आपको नही पता है की Circle Plazo ki Katai Kaise Kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Circle Plazo Kaise Banate Hain इसके बारे में बारीकी से बताया है.
- सबसे पहले आपको अपने कपडे को डबल फोल्ड करके बिछा लेना है और उसके बाद उस फोल्ड हुए कपडे को ट्रायंगल shape में फोल कर लेना है. लेकिन याद रहे इस बिच आपके कपडे में कोई भी सिकुडन नही होनी चाहिये. क्युकी यदि ऐसा होता है तो ऐसे में आपके कपडे की गलत cutting हो सकती है.
- इसके बाद आपको अपनी कमर का निशान लगाना है जिसके लिए आपको अपनी कमर की नाप को 4 से भाग कर देना है. इसके बाद आपके पास जो भी अंक आएगा आपको उसी के हिसाब से अपनी कमर का नाप लगाना है. जैसे की हमारी कमर 40 है तो ऐसे में हम उसको 4 से भाग करेगे तो ऐसे में हमारे पास 10 आता है तो ऐसे में हम फोल्ड हुए कपडे के कार्नर की तरफ 10 इंच का इंची टेप रखकर निशान लगा लेना है.
कपडे की साइड
- इसके बाद आपको उसी नाप के हिसाब से कपडे के दुसरे side भी नापना है और उतनी दुरी पर ही निशान लगा देना है. इसके साथ ही साथ आपको उन्ही दोनों के सेण्टर में भी उपर की तरफ से निचे की और 10 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको इन निशानों को आपस में मिला देना है.
- इसके बाद आपको आसान का निशान लगाना है, जिसके लिए आपको अपनी कमर की नाप को 3 से भाग कर देना है. इसके बाद आपको उसी के हिसाब से निशान लगा लेना है. लेकिन याद रहे आपको ये अपने कपडे के खुले side ही निशान लगाना है. इसके साथ ही साथ आपको उसी आसन की नाप के हिसाब से अंदर की तरफ 2 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है.
अर्मोल – Circle Plazo Cutting Stitching Kaise Karte Hai –
- इसके बाद आपको उसी 2 इंच वाले निशान को उपर कमर की तरफ तिरछा करके मिला लेना है और उसके बाद आपको आसन के निशान के सेण्टर के 1 इंच की दुरी पर निशान लगाना है और उसके बाद आपको उसको निशान बना कर गोलाई दे देनी है.
- अब आपको लम्बाई का निशान लगाना है जिसके लिए आपको अपने plazo की नाप के हिसाब से उसमे से आपको अपनी कमर के लिए लिया हुआ मार्जिन घटा कर उसके बाद बचे हुए नाप के हिसाब से निशान लगा लेंगे. जैसे की हमारे plazo की लम्बाई 36 इंच है और उसमे से 1.5 इंच आपके कमर में मार्जिन चला जायेगा. इसलिए हमे अपनी कमर में से 1.5 इंच घटा देना है इसके बाद हमारे पास 34.5 आया है तो ऐसे में हम 34.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे.
अर्मोल के जोड़ – Circle Plazo Cutting Stitching Kaise Karte Hai
- इसी प्रकार आपको अपने plazo के दुसरे side में भी निशान लगा लेना है. और उसी नाप के हिसाब से आपको center के कपडे को भी उपर कमर की तरफ से 34.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है. इसके बाद आपको उन सभी निशानों को आपस में मिला लेना है.
- इसके बाद आपको bottom में आपको 1 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है लेकिन याद रहे ऐसे में आपको उसी निशान के हिसाब से आपको अपने bottom के पुरे घेरे में निशान लगा लेना है.
- इसके बाद आपको कपडे में लगाये हुए निशानों के हिसाब से कपडे की cutting कर लेनी है और उसके बाद आपको top में कमर और आसन के shape के निशान के हिसाब से भी कपडे की cutting कर लेना है. इसके अलावा आपको side से जुड़े हुए कपडे को भी काट कर अलग कर लेना है.
Read More: Maxi Kaise Sila Jata Hai ?
Read More: Model Designer Blouse Cutting and Stitching Kaise Kare?
belt cutting
- belt cutting के लिए आपको सबसे पहले कपडे को बिछा कर उसके उपर belt की चौड़ाई के हिसाब से निशान लगा लेंगे, जैसे की हम अपनी belt की चौड़ाई 4 इंच रखना चाहते है तो ऐसे में हम 5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेंगे, इसके साथ ही साथ आपको उसकी लम्बाई की नाप के हिसाब से 2 inch extra निशान लगा लेंगे. इसके बाद आपको belt के लिए लगे हुए निशान के हिसाब से cutting कर लेनी है.
Circular Plazo Silai Kaise Kare ?
यदि आप circle plazo silai करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की circle plazo kaise silte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में circle plazo kaise banta hai इसके बारे में बारीकी से समझाया है.
- सबसे पहले आपको अपने कपडे को खोल लेना है और उसके बाद आपको आसन के साथ दुसरे कपडे का आसन मिलाकर आपस में सिल लेना है, लेकिन याद रहे यहाँ पर आपको आसन की नाप तक ही सिलाई लगनी है. ठीक इसी प्रकार आपको अपने कपडे के दुसरे side भी आसन को सिलना है.
- इसके बाद आपको अपने आसन के के सेण्टर वाली सिलाई को आपस में मिलना है और उसके बाद आपको उसी सलाई कको मिलते हुए कपडे को बिछा लेना है. इसके बाद आपको bottom में 2 टांगे बनी हुई shape दिखाई देगी. अब आपको उसी shape के हिसाब से एक side से सिलाई करते हुए दुसरे side मिला देना है.
belt
- सबसे पहले आपको अपनी belt सिलनी है जिसके लिए आपको अपने belt के दोनों टुकड़ों को आपस में जोड़ लेना है.
- इसके बाद आपको अपने plazo के कमर के साथ आधा इंच का मार्जिन लेकर सिल लेना है. इस बिच आपको अपने plazo के कमर के center वाले जोड़ के साथ ही belt के कपडे को रख कर सिलाई करनी है.
- इसके बाद आपको एक belt के एक side से सिलाई करते हुए आपको belt के दुसरे side में जोड़ को आपस में मिला लेना है और उसके बाद बचे हुए कपडे को काट कर अलग कर देना है. अब आपको उस कट हुए belt के दोनों सिरे को भी आपस में सिल लेना है.
लास्टिक लगाना
- इसके बाद आपको अपने plazo में लास्टिक लगनी है जिसके लिए आपको अपने plazo की कमर के एक चौथाई हिस्सा ले लेना है और उसके बाद आपको उन दोनों के सिरे को आपस में जोड़कर सिल देना है.
- इसके बाद आपको लास्टिक को plazo की कमर के उपर रखना है और उसके बाद कमर के बचे हुए एक्स्ट्रा मार्जिन को कमर के अंदर फोल्ड करके बेल के किनारे किनारे सिल लेना है लेकिन याद रहे इस बिच आपको कमर की belt के सिलाई वाला कपडा belt के अंदर फोल्ड करके रखना होगा.
- आपको belt के हिसाब से उसके चारो तरफ से सिलाई लगा देनी है जिससे की plazo की कमर के बिच लास्टिक बंद हो जाये.
- इसके बाद आपको plazo की कमर को खीचना है जिससे की आपके plazo की belt के साथ साथ आपके plazo का कपडा भी सही से बैठ जायेगा.
- इसके बाद आपको plazo की belt के बिच यानि की center में एक सिलाई लगनी है जिसके लिए आपको plazo की belt को खीचते हुए belt के उपर सलाई लगनी है.
- इसके बाद आपको plazo के bottom में अपने हिसाब से फोल्ड करने अंदर की तरफ से सिलाई कर लेनी है इसी प्रकार से आपको अपने plazo के दुसरे side में भी सिलाई लगा लेनी है. अब आपका plazo बनकर तैयार हो चूका है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को circle plazo kaise banate hain व् circle plazo cutting stitching kaise kare अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.