BlouseBlouse CuttingBlouse DesignsCutting and StitchingSilai Cutting

Chain Wala Blouse Kaise Silte Hain | Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare?

Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare : इसके लिए आपको सबसे पहले Zip Wala Blouse Silne Ki Vidhi के बारे में पता होना चाहिये.

Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare – आज हम इस post में chain wala blouse kaise silte hain इसके बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश में faishon किस हद तक बढ़ चूका है, जिसके पीछे लोग कितने ज्यादा पागल हो चुके है. इतना ही नही बल्कि यहाँ इस faishon की industry के पीछे पूरी movie industry भी हाथ धो कर पड़ चुकी है, ऐसे में मार्किट में जो भी नया ट्रेंड यानि की new faishon आता है वो सबसे पहले movies industry द्वारा ही मार्किट में प्रोमोट किया जाता है.

जिसके चलते लोग faishon में के मामले में खुद से आगे किसी और को नही देखना चाहते है. जिसमे सबसे ज्यादा लेडीज faishon ही update होता है. जिसके चलते लेडीज के कपड़ो में तरह तरह के डिजाईन देखने को मिल जाते है. जिसमे से एक ब्लाउज भी है. जोकि आज के समय मार्किट में नए नए डिजाईन के साथ देखने को मिल रहा है जोकि हमारे देश की भारतीय नारी को काफी पसंद आ रहा है. जिसमे से एक side zip wala blouse है.

Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare

आज के समय लोग ऐसे ही अपने लिए side zip वाला ब्लाउज खुद से बनाना चाहते है. या फिर किसी के लिए बनाना चाहते है, लेकिन ऐसे में उनको नही पता है की side zip blouse cutting and stitching कैसी की जाती है, जिसके चलते लोग google पर या फिर youtube पर chain wala blouse kaise silte hain इसके बारे में सर्च करते रहते है. लेकिन आपको अभी तक सही जानकारी नही मिल पाई है तो ये खास post आपके लिए ही है जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में side zip wala blouse ki cutting and stitching कैसे करते है इसके बारे में समझायेगे. जिससे की आप खुद के लिए blouse zip stitching कर सको.

zip wala blouse kaise kata jata hai
zip wala blouse kaise kata jata hai

Side Zip Wala Blouse Ki Cutting कैसे करे

यदि आप zip wala blouse silna चाहते हो ऐसे में आपको नही पता है की side zip wala blouse ki cutting कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको side zip blouse cutting and stitching कैसे करे है इसके बारे में आसान शब्दों में समझाया है.

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज के अस्तर वाले कपडे को डबल फोल्ड करके उसी डबल फोल्ड किये हुए कपडे को एक बार फिर से फोल्ड कर लेना है यानि की 4 बार फोल्ड करना है.
  • इसके बाद आपको कपडे का बंद मुह अपनी तरफ करके रखना है और उसके बाद आपको bottom से उपर की तरफ 9 इंच की दुरी पर निशान लगा देना है. जिसके लिए आपको अपनी chest की नाप को एक चोथाई हिस्सा ही रखना है.
  • इसके बाद आपको ब्लाउज की लम्बाई 14 इंच पर लगा लेनी है, बाकि आप अपने हिसाब से अपने ब्लाउज की नाप लेकर उसी के हिसाब से अपने ब्लाउज की लम्बाई की नाप करके निशान लगा ले.
chain wala blouse kaise silte hain
chain wala blouse kaise silte hain

अर्मोल निशान – Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare

  • इसके बाद आपको गले के लिए हम 7 इंच नाप लेकर निशान लगा लेंगे, और उसके साथ ही साथ हम अर्मोल भी 7.5 इंच पर निशान लगा लेंगे.
  • इसके बाद आपको कमर के लिए 15 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको अर्मोल के साथ अपने ब्लाउज की कमर के निशान को आपस में मिला लेना है.
side zip blouse cutting and stitching
side zip blouse cutting and stitching
  • इसके बाद आपको अर्मोल में लगे हुए निशान के हिसाब से गोलाई दे देनी है और उसके सही ही साथ आपको ये भी याद रखना होगा की यदि आप ब्लाउज के front साइज़ के लिए निशान लगाना चाहते है तो ऐसे में आपको 1 इंच अंदर की तरफ करके ब्लाउज के अर्मोल में निशान लगाना होगा और उसके बाद उसको भी अर्मोल के हिसाब से गोलाई दे देनी है. इसके बाद आपको इसके लगे हुए निशान के हिसाब से cutting कर लेनी है.

ब्लाउज कटोरी

  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज की कटोरी में प्लेट्स डालने के लिए आपको उपर sholder से निचे की तरफ 10 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको left side से अंदर कटोरी की तरफ 3.5 इंच की दुरी पर निशान लगा लेना है. इसके साथ ही साथ आपको उसी 3.5 इंच की दुरी के हिसाब से आपको ब्लाउज की कमर में भी निशान लगा लेना है.
side mein chain wale blouse
  • अब इस कटे हुए अस्तर को अपने ब्लाउज के मेन कपडे के उपर बिछा लेना है और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज के कटे हुए अस्तर के हिसाब से अपने ब्लाउज में मेन कपडे को भी काट लेना है.

Baju Cutting – Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare

  • काजू की cutting करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बाजु के कपडे को फोल्ड करके उस फोल्ड किये हुए कपडे को  फिर से एक और बार फोल्ड कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपने अर्मोल के नाप के हिसाब से बाजु में किनारे की तरफ निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको आपनी बाजु की लम्बाई नाप लेना है.
  • अब इसके बाद आपको अपने मोहरी की नाप लगा कर उसी के हिसाब से बाजु को काट लेना है.
side zip wala blouse kaise sile
side zip wala blouse kaise sile

Read More: pant ki cutting and stitching kaise kare

Read More: Maxi Kaise Banate Hai | Maxi Kaise Sila Jata Hai ?

Chain Wala Blouse Kaise Silte Hain ?

यदि आप side mein chain wale blouse बना रहे हो लेकिन आपको नही पता है की side में zip wala blouse silne ka tarika क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में zip wala blouse silne ki vidhi बताई है. जिससे की आप खुद से side में ज़िप वाला ब्लाउज सिल सकोगे.

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लाउज के अस्तर को ब्लाउज के मेन कपडे के साथ आपस में बराबर मिलाकर सिल लेना है.
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज की plats लगे हुए निशान के हिसाब से डाल लेना है और इसी प्रकार से आपको आपके back side में भी plats डाल लेना है.
side zip wala blouse ki cutting
side zip wala blouse ki cutting
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के front कपडे को सबसे पहले सीधा करके रखना है और उसके बाद आपको अपने ब्लाउज के गले को ब्लाउज के center के साथ मिलाकर अपने ब्लाउज के गले को रखना है और उसके बाद उसमे सीधे सिलाई लगा देनी है. अब इसके अब आपको ब्लाउज के गले की डिजाईन के हिसाब से आपको किनारे किनारे सिलाई लगा लेनी है.
side zip wala blouse ke kaise kata jata hai
side zip wala blouse ke kaise kata jata hai
  • इसके बाद आपको गले के बिच के center कपडे को काट कर अलग कर देना है और उसके बाद आपको ब्लाउज के किनारे किनारे कुछ कट लगाने है, जिससे की आप आसानी से आपने ब्लाउज के गले को पलट सके.

ब्लाउज का गला

  • इसके बाद अब आपको ब्लाउज के गले के किनारे किनारे सिलाई लगा देना है जिससे की ब्लाउज के गले में finishing आ सके. इसके अलवा आपको ब्लाउज के गले के आधे इंच की दुरी पर एक और निशान लगा देना है, जिससे की आपके ब्लाउज का गला सही से चिपक कर बैठ सके.
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के back side को अपने ब्लाउज के front के हिसाब से निशान लगा कर back side के गले को भी काट लेना है और उसके बाद आपको एक आधा इंच की पट्टी तैयार कर लेनी है और उसके बाद उस पट्टी को ब्लाउज के back part के साथ उलटे side पर रखकर सिल लेना है.
  • अब इसी पट्टी को ब्लाउज के अंदर की तरफ फोल्ड करके सिल लेना है, जिससे की आपके ब्लाउज के back गले में finishing आ सके.
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के back को ब्लाउज के front के साथ आपस में बराबर बिच कर रख लेना है और उसके बाद ब्लाउज के sholder को आपस में जोड़ देना है.
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के एक side में पूरी सिलाई लगानी है जबकि हमे दुसरे side में पूरी सिलाई नही लगानी है बस कुछ 1 या 2 इंच ही सिलाई लगानी है.

जिप लगाना – Side Zip Blouse Cutting And Stitching Kaise Kare

side zip wala blouse ki cutting
side zip wala blouse ki cutting
  • इसके बाद आपको ब्लाउज के side में जिप को रख कर जिप के दोनों side को अलग अलग करके ब्लाउज के back और front के साथ जोकर सिल देना है. लेकिन याद रहे इस बिच आपकी ज़िप उपर से निचे की तरफ आनी चाहिये न की निचे से उपर की तरफ.
zip wala blouse silne ka tarika
zip wala blouse silne ka tarika
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के कपडे को यानि ब्लाउज की कमर को अदर की तरफ फोल्ड करके सिल लेना है.
  • इसके बाद आपको अपने ब्लाउज के अर्मोल के center part से बाजु को रख कर आधा इंच के दबाव के साथ सिलाई कर लेना है और उसके बाद आपको उस बाजु को मोहरी की तरफ से भी फोल्ड कर लेना है. इतना सब complete होने के बाद आपको बाजु के side से सिलाई लगा देना है. इसी प्रकार आपको अपने ब्लाउज के दुसरे side को भी अच्छे से सिल लेना है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को side zip wala blouse ke kaise kata jata hai व् side zip blouse cutting and stitching कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है

Amit Kumar

Hello Guys I'm a Content Writer at DilKiAwaz.in 😊

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button