Cutting and StitchingFrock Suit

Frock Suit Cutting and Stitching Kaise Kare ? Frock Kaise Banate Hain ?

Frock Suit Cutting and Stitching Kaise Kare – हेल्लो दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानगे की frock suit ki silai कैसे करे, क्युकी ये तो आप जानते ही है की आज के समय सभी लोग latest design के कपडे पहनना पसंद करते है, कोई शादी हो या कोई event हर जगह अभी अपने पसंद के कपडे ही पहनना पसंद करते है, जिसके चलते आज के समय लड़कियों में frock wala suit काफी trending में रह रहा है ! ऐसे में यदि आप भी एक लड़की है या फिर आपके घर में कोई family में कोई लड़की है, जिसको frock suit काफी पसंद है  वो वो अपनी पसदं का frock suit अपनी पसदं से सिलवाना चाहती है जिसके चलते आप frock suit cutting and stitching के बारे में जानना चाहते हो जिससे की आप अपनी मन पसदं का frock simple suit बना सको !

frock kaise sili jaati hai
frock kaise sili jaati hai

ऐसे में यदि आपको नही पता की frock kaise sili jaati hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से frock suit kaise banaen इसके बारे में बता सकते है ! बस आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

frock suit ki cutting kaise karen ?

यदि आप को नहीं पता frock suit ki cutting करते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्लिखित step by step को फॉलो कर सकते है जिस से की आप आसानी से समझ सकते है कि frock suit cutting karne ka tarika क्या है !

  • सबसे एहले आप्प्काप्को अपने frock के कपडे को उल्टा करके चौड़ाई की तरफ से fold करेगे, इसके बाद अब आपको ठीक इसी प्रकार एक और fold करगे, जैसा की अभी हमने स्टार्टिंग में किया है !
frock suit cutting and stitching
frock suit cutting and stitching
  • कपडा fold कर लेने के बाद अब हमको सबसे पहले top के लिए कपडा निकलना होगा, यानि की frock के top को बनाने के लिए top का कपडा अलग करना होगा ! अब आपको यहाँ पर अपने top की जितनी भी लम्बाई चाहिए है उतनी लम्बाई ले कर अपने top के कपडे को अलग कर ले !
  • अब हम सबसे पहले अपने top की नाप और cutting कर लेते है उसके बाद सिलाई करेगे, होली की cutting करने के लिए सबसे पहले आपको चोली का निशान लगाना है ठीक इसी प्रकरण आपको अपने अर्मोल का निशान भी लगा लेना है !
  • आर्मोल की नाप लेने के बाद अब आपको chest की नाप लेनी है, इसलिए लिए आप अपनी chest की नाप को 4 से भाग कर दे, बाग़ करने के बाद आपके सामने जो भी result आएगा उसमे आपको 0.5 यानि की आधा इंच जोड़ कर अपने चोली के कपडे पर chest का निशान लगा दे !
frock kaise silte hain
frock kaise silte hain

Frock Kaise Banate Hain ?

  • chest complete होने के बाद अब आपको कमर की नाप लेनी है और जोभी result आएगा उसमे आपको आधा जोड़ कर अपने चोली के कपडे पर निशान लगा दे !
  • इसके साथ ही साथ आपको जो कमर का निशान लगाया है उससे 1.5 इंच ज्यादा का मार्जिन लेकर एक और निशान लगा दे ! जैसा की आप निचे image में देख सकते है !
  • इतना सब complete हने के बाद अब आपको अपने अर्मोल पर गोलाई का निशान लगा देंगे,  ठीक इसी प्रकार आपको front पर भी अर्मोल की गोलाई का निशान लगायेगे !
  • अब हम neck का निशान लगायेगे, जिसके लिए हमें neck की चौड़ाई 2.5 इंच रखेगे और निशान लगा देंगे और अब आपको अब हमको back चोली के neck की लम्बाई 4.5 इंच रखेगे और front की लम्बाई 6.5 इंच रखेगे, आप इस प्रकार फ्रॉक सूट का नाप ले सकते है !
frock suit cutting and stitching 
frock suit cutting and stitching 

Read More : Maxi Kaise Sila Jata Hai?

Read More : Waistcoat kaise banaye?

frock kaise banate hain ?

यदि आप अपना फ्रॉक सूट बनना चाहते लेकिन आप को नही पता की frock kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्लिखित step को फॉलो करे जिसकी मदत से आप आसानी से frock kaise banate hain जान सकते है बस आप को ध्यानपूर्वक step by step पढ़े ! जिससे की आप आसानी से frock suit ki cutting कैसे करे के बारे में अच्छे से जान सको !

  • neck की लम्बाई 4.5 इंच रखेगे और front की लम्बाई 6.5 इंच रखेगे और निशान लगा कर आपको उसकी cutting कर लेना है ! इस प्रकार आप चोली की cutting कर सकते है !
  • अब हमको frock के घेरे की cutting करनी है ! जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने बचे हुए कपडे को जमीन पर बीचा लेना है और उसके बाद आपको इस कपडे को लम्बाई में डबल fold कर लेना है और उसके बाद आपको अपने fold किये हुए कपडे को एक बार उलटे side से fold कर देना है ! जिससे की हमारे कपडे की 4 layer हो जाये !
frock suit ki silai 
frock suit ki silai 
  • अब आपको कटे हुए चोली को आपके घेरे के कपडे के उपर बराबर जोड़ कर रखना है, जिससे की आप अपने frock की पूरी लम्बाई ले सके, जैसे की आपको मान लो 40 इनचे लम्बाई चाहिये है तो यहाँ पर आपके चोली की लम्बाई के साथ ही साथ आपको घेरे के लम्बाई नापनी है और लम्बाई नाप के निशान लगा लेना है ! साथ ही साथ हमें इसमें 1.5 इंच का मार्जन लेंगे !

Frock Suit Cutting and Stitching Kaise Kare

  • इसके बाद अब आपके कपडे के निचे बचा हुआ मार्जन को काट कर अलग कर दे ! जिसके चलते अब हमारे पास चोली और घेरा दोनों ही तैयार हो चुके है ! इस प्रकार से आप cutting कर सकते है !
  • frock सिलने के लिए सबसे पहले आपको frock के घेरे को 1 इंच की प्लेट देनी है यदि आप इससे कम साइज़ की प्लेट देना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है ! इसी प्रकार आप अपने frock के front और back दोनों घेरे को तैयार कर ले !
  • अब हमको सबसे पहले अपने चोली का गला यानि की neck तैयार करना है ! जिसके लिए आपको एक छोटा सा कपडा काट लेना है और उसके बाद आपको गले के cutting के किनारे किनारे सिलाई लगानी है ! सिलाई लगाने के बाद आपको इसको fold करके वापस से एकदम किनारे किनारे सिलाई लगानी है !
frock suit kaise banaen 
frock suit kaise banaen 
  • इसके बाद अब आपको अपने चोली की front पर back रखकर तीरे को सिल लेना है ठीक इसी प्रकार आप्नको अपने दोनों तीरे सिल लेना है ! जिससे की आपका front back आपस में जुड़ जायेगा !
  • अब आपको अपने चोली के गले में एक पट्टी लगायेगे, जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने चोली को सीधा रखना है और और पट्टी को गोलाई के साथ गले के हिसाब से सिल लेना है !
  • उलटी सिलाई होने के बाद आपको एक बार फिर से अपने गले को सीधा करके गले की पट्टी को जोड़ लेना है और उसके बाद आपको अपने frock की दोनों बाजु को लगा लेना है !
  • इसके बाद अब आपको अपने frock के front में घ्रेरे को जोड़ना है जिसमे आपने पहले ही प्लेट  डाल ली है, इसी प्रकार आपको अपने back frock को भी घेरे के साथ जोड़ लेना है ! अब आपके front और back दोनों घेरे जुड़ चुके है !
  • अब आपको simple सा अपने frock को सीधा रख कर अपने आर्मोल के पास से लेकर last पैर तक सीधे सिलाई लगा देनी है ! ठीक आपको इसी प्रकार दुसरे side भी करना है ! इस प्रकार से आप अपनी frock suit को बहुत ही आसानी से ready कर सकते है !

Frock Suit Cutting and Stitching Video Step by Step Full Tutorial in Hindi ?

यदि आप अपना फ्रॉक सूट बनना चाहते लेकिन आपको नही उपर बताये हुए steps को follow नही करना चाहते है, बल्कि आप video की मदद से देखकर frock suit kaise banaye jate hain के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे दी गयी video को देख सकते है ! जिससे की आप आसानी से step by step frock suit cutting and stitching के बारे में जान सकते हो !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को frock kaise sili jaati hai व् frock suit cutting and stitching अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Source
GARG BOUTIQUE YouTube Channel Video

Amit Kumar

Hello Guys I'm a Content Writer at DilKiAwaz.in ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button