Shirt Kaise Banate Hain | Shirt Kaise Silte Hain ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की shirt kaise banate hain, ये तो आप सभी जानते है की आज के समय इन गर्मियों के मौसम में सभी को shirt जैसे खुले धुले कपडे पहनना बहुत पसंद है ! जिसके चलते आज के गर्मियों के मौसम में shirt की बहुत ज्यादा डिमाण्ड बढ़ चुकी है ! ऐसे में यदि आप भी shirt ki cutting kaise Karen व् शर्ट कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की शर्ट की कटिंग कैसे करें
तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे shirt ki cutting kaise karte hain इसके अलावा हम आपको shirt kaise silte hain इसके बारें में भी step by step समझायेगे ! जिससे की आप खुद के अलावा और दुसरो के लिए best shirt बना कर उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सको !

Ladies Shirt Ki Cutting Kaise Kare ?
यदि आप simple shirt cutting के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Ladies shirt ki cutting kaise Karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप भी आसानी से gents shirt cutting कैसे करते है !
- सबसे पहले आपको अपने shirt के कपडे को fold कर लेना है और उसके बाद आपको open side से लेकर fold side तक आपको सीधा निशान लगा लेना है !
- इसके बाद आपको अपनी shirt की लम्बाई नाप लेनी है तो उसके लिए आपको simple bottom से लेकर उपर की तरफ हमें तैयार नाप से एक इंच ज्यादा करके निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको बराबर का निशान open side से folded side की तरफ लगाना है !

- इसके बाद bottom में open side की तरफ से 2/5 इंच का अंदर की तरफ निशान लगाना है ! same आपको इसके दुसरे सिरे में भी करना है वहां पर भी आपको 2/5 इंच का निशान लगा लेना है और उसके बाद दोनों निशान को आपस में मिला लेना है ! लेकिन याद रहे ये ढाई इंच के निशान दोनों open side की तरफ से ही लगे हुए होने चाहिये !
- इसके बाद आपको shoulder के लिए 7 इंच की लम्बाई नाप कर उसका bottom side की तरफ निशान लगा लेंगे, ठीक इसी प्रकार आपको अर्मोल पर भी 7 इंच का निशान लगा लेना है !

- अब इसके बाद आपको कमर की नाप लेनी है और उसके बाद कमर की जितनी भी नाप आती है उसको 4 से divide करेगे और उसके बाद आपके पास जोभी आएगा उसमे आपको आधा इंच extra नाप रख कर निशान लगा लेना है !
- इसके बाद आपको हिप के लिए निशान लगाना है तो हमें सबसे पहले कमर से निचे 7 इंच की तरफ निशान लगा लेना है क्युकी कमर से 7 इंच निचे हिप आता है !
- अब आपको अपने हिप की नाप को 4 से divide करना है और उसमे आधा इंच जोड़ कर निशान लगा लेना है !
- जैसा की हमने हिप, कमर और shoulder सभी की नाप लेकर सही से निशान लगा लिया है अब इन तीनो के निशान को आपस में मिला देना है जैसा की आप निचे image में देख सकते है और उसके बाद हिप के निशान को राउंड करते हुए top side में हिप के निचले हिस्से में आपस में मिला देना है !

- इसके बाद आपको अपनी shirt के side में एक से डेढ़ इंच का extra मार्जिन ले लेना है और उसको भी आपस में मिला लेना है !
- इसके बाद आपको अपने अर्मोल के लिए curve जैसा निशान लगा लेना है और याद रहे है अर्मोल के 1 इंच निचे एक निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको neck का निशान भी लगा लेना है ! अब आपको इसी निशान के अनुसार cutting कर लेना है !
- इसके बाद आपको अपनी back को वापस से कपडे पर बिछा लेना है, और याद रहे back से front का shoulder 1 इंच extra रखना है और अर्मोल भी आपको back से आधा इंच extra रखते हुए बाकि same back की तरफ ही cutting कर लेनी है !
- इसके बाद आपको बाजु की cutting करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कपडे को fold करके रख ले और उसके बाद एक बार फिर से weight की तरफ से fold कर ले ! उसके बाद आपको अपनी बाजु की लम्बाई के अनुसार 1 इंच extra लम्बाई रख कर उसमे सीधा निशान लगा लेना है और उसके बाद आपको अपने बाजु की चोड़ाई अपने अर्मोल के अनुसार लगा ले और उसके बाद आपको open वाली side से 3 इंच निचे एक और निशान लगा लेना है !
- अब आपको अपनी बाजु की मोहरी की लम्बाई के हिसाब से उसका आधा लेकर निशान लगा लेना है और उसकी बाद आधा इंच extra लेकर एक और extra मार्जिन लिए निशान लगा ले अब इसके बाद आप अपनी बाजु की cutting कर ले !
Read More : Sada Blouse ki Cutting kaise karte hain ?
Read More : Simple Plazo Kaise Banaen ?
Shirt Kaise Silte Hain ?
यदि आप shirt सिलना सिखाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की शर्ट कैसे बनाते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गये steps को follow कर सकते हो, जिससे की आप आसानी से Ladkiyo Ki shirt kaise banate hain के बारे में आसानी से सिख सको !
- सबसे पहले आपको shirt की back को सीधे बिछा ले और उसके उपर front को उल्टा रख कर आपस में मिला कर उसके दोनों sholder को सिलाई लगा दे !

- इसके बाद आपको shirt की अंदर side से कार्लर को जोड़ लेना है और उसके बाद आपको उसके निचे के कपडे को सीधे कर कर कपडे के अनुसार side से सिलाई लगा लेनी है !
- इसके बाद आपको बाजु की मोहरी को अंदर की तरफ करके सिलाई लगा लेनी है और उसके बाद आपको बाजु shirt की सीधा रख कर उसके साथ बाजु को उल्टा करके जोड़ लेना है, ठीक इसी प्रकार आपको दूसरी बाजु भी लगा लेनी है !

- इसके बाद आपको अपनी shirt में काज बनाने है, जिसके लिए आपको काज का निशान लगाने के लिए हर 3 – 3 इंच दुरी पर निशान लगा लेना है !
- अब आपको shirt के right side में आपको काज बनाने है और shirt की left side में आपको हर 3 इंच की दुरी पर button लगाना है काज के निशान के अनुसार ! जिसके बाद आपकी shirt ready हो जाएगी !

- यदि आपको शर्ट कैसे बनाते हैं के बारे में अच्छे से नही समझ आया है जिसके चलते आप हमारे द्वारा निचे दी गयी इस video को देख सकते है ! जिससे की आपको simple shirt cutting और stitching काफी अच्छे से समझ आ जायेगा !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को shirt kaise banate hain व् Ladkiyo Ki shirt ki cutting stitching kaise karen अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हेउ बहुत ख़ुशी होती है !