T Shirt

T Shirt Kaise Banate Hain | T Shirt Cutting and Stitching Kaise Karte Hai ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की t shirt kaise banate hain, जैसा की आप सभी जानते ही है की आज के समय सभी लोग खुले ढूले कपडे पहनना चाहते है जिसके चलते सभी लोग ज्यादा से ज्यादा टीशर्ट की तरफ ही attract होते है ! क्युकी इस टीशर्ट को पहननें के बाद सभी को आरामदायक महसूस होता है ! ऐसे में यदि आप भी खुद के लिए tshirt बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की ti shirt kaise banate hain तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आप आसानी से खुद से t shirt cutting and stitching kaise karte hai इसके बारे में बारीकी से जान सकेगे ! जिसके चलते आप आसानी से खुद के साथ ही साथ दुसरे के लिए भी t shirt kaise banaya jata hai इसके बारे में सिख कर पैसे कमा सकते है !

T shirt kaise banate hain
T shirt kaise banate hain

T Shirt ki Cutting kaise ki jaati hai ?

यदि आप t shirt cutting करना सिखाना चाहते है लेकिन आपको सही से नही पता की t shirt ki cutting kaise Karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से समझा सके की t shirt cutting kaise ki jaati hai.

  • सबसे पहले आपको अपनी टीशर्ट के कपडे को फैला लेना है और उसके बाद आपको कपडे के last में किनारे की तरफ एक सीधा निशान लगा दे !
  • इसके बाद अब आपको कपडे के किनारे से उपर की तरफ आपको अपनी टीशर्ट की लम्बाई लेनी है यानि की यदि आपकी टीशर्ट की लम्बाई 25 है तो सबसे पहले आपको 25 इंच पर एक निशान लगा लेना है !
  • इसके बाद अब आपको टीशर्ट की कंधे में जितना दबाव लेना है उतना टीशर्ट की लम्बाई के उपर और बढ़ा कर निशान लगा दे और ठीक इसी प्रकार अब आपको bottom में टीशर्ट के border को fold करने के लिए जितना मार्जिन लेना है उसको भी टीशर्ट के कंधे के लगाये हुए निशान मार्जिन के उपर bottom में fold किये हुए टीशर्ट मार्जिन का निशान लगा दे !
T Shirt Cutting and Stitching kaise karte hai
T Shirt Cutting and Stitching kaise karte hai
  • इसके बाद अब आपको टीशर्ट के उपर की तरफ अर्मोल का निशान लगाना है, लेकिन याद रहे आपके अर्मोल की जितनी भी नाप आ रही है आपको उसकी 1 चोथाई की नाप के हिसाब से ही निशान लगाना है !
  • ठीक इसी प्रकार आपको आमने सामने यानि की left और right दोनों तरफ बराबर का निशान लगा लेना है और दोनों को आपस में निशान लगा कर मिला देना है !
  • इसके बाद आपको अपने गले की नाप लेनी है और आपको अपने गले के नाप के हिसाब से 6वे हिस्से को लेना है यानि की आपको ढाई इंच गला निचे की तरफ निशान लगाना है और चोड़ाई में आपको पोंने 3 इंच निशान लगा लेना है !
  • इसके बाद आपको तीरा का निशान अपने तीरा की नाप के अनुसार उसकी आधी नाप में आधा इंच मार्जिन लेकर निशान लगा लेना है !
  • इसके बाद आपको अपनी chest की नाप लेनी है, जिसमे आपको अपनी chest की नाप की एक चोथाई हिस्से का ही नाप रख कर निशान लगाना है, ठीक इसी प्रकार आपको निचे टीशर्ट की border side भी उतनी ही नाप रखनी है जितनी अपने chest पर रखी है !
t shirt kaise banaya jata hai
t shirt kaise banaya jata hai
  • इसके बाद आपको टीशर्ट के border side से लेकर chest की तरफ आपको सीधे निशान लगा देना है !
  • इसके बाद आपको chest और अर्मोल के बिच में गोलाई के हिसाब से निशान लगा लेना है ! बस अब आपको टीशर्ट में लगाये गये निशान के अनुसार टीशर्ट cutting कर लेना है !
  • इसके बाद अब आपको अपनी टीशर्ट की front को वापस से वापस से कपडे पर बिछा लेना है और उसके बाद आपको कंधे के उपर ढाई इंच extra मार्जिन लेना है और उसके बाद आपको कंधे के उपर लगे हुए निशान को आपस में मिला लेना है !
  • इसके बाद अब आपको back में भी right side में पोने 3 इंच मार्जिन लेकर निशान लगाना है और निचे की तरफ डेढ़  इंच निशान लगा लेना है !
  • इसके बाद अब आपको back को भी front के हिसाब से लगे हुए निशान के अनुसार टीशर्ट कपडे को काट लेना है !
T Shirt kaise banate hain
T Shirt kaise banate hain
  • इसके बाद आपको अलग से कपडा लेना है और उसको डबल fold करने के लिए एक बार फिर से डबल करना होगा !
  • इसके बाद आपको बाजु की लम्बाई के अनुसार नाप का निशान लगा लेना है और उसके और उसके बाद आपको अपने अर्मोल के निशान लगा कर काट लेना है !
  • यदि आप बारीकी के साथ T Shirt kaise banate hain इसके बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दी गयी video को देख सकते है ! जिससे की आप भी आसानी से t shirt ki cutting kaise Karen इसके बारे में जान सकोगे !

Read More: Simple Plazo Kaise Banaen ?

Read More: Sada Blouse Cutting and Stitching kaise kare ?

T Shirt kaise banate hain ?

यदि आपको नही पता की T-shirt ki silai kaise ki jaati hai जिसके चलते आप tshirt सिलना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की t shirt kaise banate hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप भी आसानी से tshirt kaise banta hai इसके बारे जान पूरी बारीकी से जान सकोगे !

  • सबसे पहले आपको back और front के कंधे को आपस में मिलाकर आपस में सिलाई लगा देनी है और उसके बाद आपको अर्मोल के साथ बाजु को मिलाकर कर आपस में सिलाई लगा लेनी है ठीक इसी प्रकार आपको दुसरे बाजु के front back को भी आपस में सिल लेना है !
 T-shirt ki silai kaise ki jaati hai
T-shirt ki silai kaise ki jaati hai
  • इसके बाद आपको गले को अलग पट्टी के साथ गले के आकर के अनुसार सिल लेना है और उसके बाद आपको side से सिलाई लगा लेनी है, जिसमे आपको side की सिलाई के साथ ही साथ आपको बाजु भी सीधे सिलते चले जाना है !
T Shirt Cutting and Stitching kaise karte hai
T Shirt Cutting and Stitching kaise karte hai
  • इसके बाद आपको टीशर्ट के bottom के border को भी fold करके सिल लेना है जिसके बाद आपकी टीशर्ट सिल कर तैयार हो चुकी है !
  • यदि आपको content पढना नही चाहते है जिसके चलते आप video देख कर टीशर्ट कैसे बनाते है सिखाना चाहते है तो आप निचे दी गयी video को देख सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Men T Shirt Cutting and Stitching kaise karte hai इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments ने जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Source
Thuy sewing Tc Tailor

Amit Kumar

Hello Guys I'm a Content Writer at DilKiAwaz.in 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button